शिक्षक संघ ने महामारी फैल रहे रोकने के उपाय।ग्रामीणों को जागरूकता अभियान चलाया।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड के पडरिया पंचायत के महादलित बस्ती मे बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बडहरा ने पडरियां पंचायत के महादलित बस्ती में कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान प्रखंड अध्यक्ष राणा जी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा इसे चुनौती के रुप में लेते हुए जागरुकता अभियान के तहत जगह -जगह लोगों को समझाया गया और लोगों के बीच लाईफ ब्वाय साबुन का वितरण किया गया।

वहीं शिक्षक आनंदी सिंह के द्वारा लोगों को बताया गया की किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी सूचना दें। साथ ही लोगों को गर्म पानी पीने, हाथ को साबुन से दो तीन बार धोने की बात बताई गई। बिहार देश में पहला राज्य है जहां बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति अपने बदौलत जागरुकता अभियान चला रही है।

इस अभियान में शामिल शिक्षकों में राज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, हृदया नंद प्रसाद, कपिल मुनि राय, पंकज कुमार, धर्मेन्द़ कुमार पाल, उपेन्द़ कुमार, कन्हैया कुमार, अविनाश कुमार सिंह, नन्द कुमार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक लोग मौके पर उपस्थित रहे।
