भोजपुर में नाव पलटने से एक शख्स की मौत, मचा कोहराम
आरा।बिहार के भोजपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नाव पलटने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक होरिल छपरा गांव का रहनेवाला गोविंद चौधरी(26) पिता श्रीनिवास चौधरी बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने कुछ साथियों के साथ भागड़ के दूसरी तरफ नाव से खेत में काटे गए फसल के बोझों को लाने जा रहा था। इसी दौरान शनिवार की सुबह करीब पांच बजे भागड़ के बीचोबीच नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चपेट में आकर युवक डूब गया। नाव में जा रहे अन्य लोग किसी तरह से पानी से निकलने में सफल रहे।बताया जा रहा है कि मृतक युवक को तैरना नही आता था। पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश पांडे व मुखिया जनमेजय यादव ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा देने की मांग की है। डूबने से युवक मौत की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है।