बड़ीखबर:भोजपुर में तीन और नए मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
बिहार में कोरोना का कहर जारी है। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है भोजपुर जिला से, जहां तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। आज एक दोपहर में भी नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। नए मामले के आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है।शुक्रवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव के द्वारा ट्वीट करके यह जानकारी दी गई की आरा शहर के नाला मोड़ के 46 वर्षीय व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव है।

थोड़ी ही देर बाद दूसरा ट्वीट आ गया। तीन और को कोरोना हो गया है। जिसमेंं एक नया मामला शाहपुर सेे आया है. इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। फिर से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के लोग तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज चेन को खंगालने में लगे हुए हैं। कांटेक्ट केस फिलहाल सामने आ रहा है। थोड़ी देर बाद एक और ट्वीट आया है अब संख्या बढ़कर 15 हो गई है।