रामनवमी पर निकलेगी दुलौर गली परिवार की तरफ से शोभायात्रा,कार्यकारणी गठन
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
आयोजित बैठक की अध्यक्षता आकाश गुप्ता ने किया,अध्यक्ष बने अमन..
जगदीशपुर: नगर स्थित तिजिया धर्मशाला के परिसर में दुल्लौर गली परिवार, जगदीशपुर की बैठक हुई।श्री रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता आकाश गुप्ता ने किया।बैठक मेें शोभा यात्रा निकालने के मसले पर गहन चर्चा की गयी।निर्णय लिया गया कि एक डीजे, एक मनमोहक झांकी व भगवे ध्वज के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर एक कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर अमन गुप्ता, उपाध्यक्ष सत्यम केशरी अनूप गुप्ता, सचिव राजू केशरी, कोषाध्यक्ष अकाश गुप्ता, सूचना मंत्री सनी पटवा, सह सूचना मंत्री पीयूष गुप्ता को पद देकर दायित्व को सौंपा गया। इसके अलावे शिष्टमंडल में नंदलाल कुमार अमन पटवा, प्रकाश कुमार बिल्लू, सूरज चौधरी, चंदन गुप्ता, दीपक गुप्ता कमलेश सोनी को रखा गया।बैठक में शोभा यात्रा को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी 26 मार्च को उक्त स्थान पर ही बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।
