वांछित साजन शर्मा अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल, कारतूस व बाईक बरामद
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई मामलों का वांछित अपराधी साजन शर्मा उर्फ साजन शूटर को एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के गिरफ्त में आये अपराधी के पास से पिस्टल, जिन्दा कारतूस व बाईक भी बरामद किया गया है। सदर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार अपने दल बल के साथ गस्ती पर थे कि सूचना मिली कि शहर के भर्राही चौक के समीप वांछित अपराधी अपने के साथ हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के मंडरा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर भर्राही चौक पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों भागने लगा खदेड़ कर पकड़ा। पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम साजन शर्मा चाँदनी चौक वार्ड नं० 20 निवासी एवं छोटु कुमार भारतीय नगर वार्ड नं० 25 निवासी को गिरफ्तार किया। तलासी के क्रम में गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, 7.65 बोर का दो जिंदा कारतूस व बुलेट BR19Q 0396 बाईक बरामद किया गया। अपराधी साजन शर्मा को पुलिस की तलाश काफी दिनों से थी क्योंकि वह सदर थाना के दो कांडों का वांछित था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, सिपाही कारु सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।