एक्टर ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन बोले- मैं टूट गया
सेंट्रल डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। फिल्मी जगत में एक बार फिर से मातम पसर गया।दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का बीती रात निधन हो गया है। खराब तबीयत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.।महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है।

बता दें, ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था।उनके भाई रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी।