जनसमस्या केंद्र मे सोशल डिसटेंनसी करने का किया गया अपील।

संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत जनसमस्या समाधान केन्द्र बबुरा के तत्वाधान में अप्रैल 29 को वर्तमान लाकडाउन की परिस्थितियों में जनता की समस्याओं और शोसल डिस्टेंसिंग पर बैठक विडियो कान्फ्रेसिंग और टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई । जनसमस्या समाधान केन्द्र द्वारा अपनी पिछली मांगों जैसे बिना राशन कार्ड धारी गरीब जनता को भी राहत उपलब्ध कराने और किसानों की फसल क्षतिपूर्ति की मांग को पूरा करने पर सरकार को साधूवाद दिया गया ।

ज्ञात हो कि दिनांक 20 मार्च 2020 को जनसमस्या समाधान केन्द्र , बबुरा ने एक मांग पत्र जारी कर जनता को लाकडाउन से होने वाली तकलीफों से मुक्ति दिलाने और रोज कमाने खाने वाले नागरिकों को राशन , दवाई और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी । जनसमस्या समाधान केन्द्र द्वारा इस बीच सैकड़ों जरुरतमंद नागरिकों को सहायता दी गई जिन्हें सरकारी व अन्य सहायता नहीं दी गई है । यह निर्णय हुआ कि वर्तमान परिस्थितियों में हर सदस्य दो परिवारों की पंद्रह दिन की राशन की व्यवस्था करेगा और सरकार से सहायता दिलाने के लिये समस्त एजेंसियों से सम्पर्क कर उनके लिये स्थाई सहायता की व्यवस्था कराई जायेगी ।

संस्थापक और संचालक डा० अनिल कुमार सिंह अनल ने सभी सदस्यों का जनसहयोग के कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता के लिये धन्यवाद किया । पश्चिमी बबुरा पंचायत में सहायता दिये जाने वाले परिवारों को चिन्हित कर के जानकारी दी और कल 30 अप्रैल को उन तक सहायता पहुंचाने का निर्णय हुआ ।। डा० अनिल कुमार सिंह अनल ने सभी जनता से लाकडाउन का पालन करने और आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकलने पर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।और कोरौना हारेगा, हिंदुस्तान जितेगा। डा० अनिल कुमार सिंह अनल द्वारा सरकार से जिविका के माध्यम से सर्वे करके राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण कर गरीब जनता को राहत देने की अपील की गई । केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को भेजे अपने पत्र में उन्होंने मांग की कि तत्काल देश व प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को एक समुचित सम्मानजनक राशी प्रतिमाह न्यूनतम आय या नागरिक सम्मान राशी के रुप में दिया जाना सुनिश्चित करें जो सीधे प्रत्येक नागरिक के खाते में जाये । इससे सरकारी योजनाओं के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और गबन पर रोक लगेगी तथा नागरिकों के बीच समृद्धि और संतोष बढ़ेगा ।
यही सही समय है इस योजना के क्रियान्वयन का ।। जनसमस्या समाधान केन्द्र और स्वयं उनके द्वारा असहाय नागरिकों की लगातार सहायता की जा रही है । ज्ञात हो कि जनसमस्या समाधान केन्द्र बबुरा ने 20 मार्च 2020 को अपना जागरुकता संदेश जारी करने के साथ ही हेल्पलाइन नम्बर जारी कर जनता से अपील की थी कि वह आवश्यकता पड़ने पर इस नम्बर पर काल कर के राशन आदि की सहायता प्राप्त कर सकते हैं । तब से सैकड़ों नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर चुके हैं ।धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रिया सिंह राठौर ने किया । रिपोर्ट श्री आर के यादव ने पढ़ी ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275