नहीं रहे अभिनेता इरफान खान, सेलिब्रिटीज को नहीं हो रहा यकीन
डेस्क:-बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Bollywood Actor Irrfan Khan)का 54 साल की उम्र में ही निधन (Death) हो गया है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुके अभिनेता इरफान खान कोलन इंफेक्शन (Colon Infection) की वजह से मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वे आईसीयू (ICU) में भर्ती थे। मां की मौत के 3 दिन बाद ही इरफान भी इस दुनिया को अलविदा कह गए।

इरफान खान की मां सईदा बेगम शनिवार को जयपुर में निधन हो गया था। वह लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं जा पाए थे। लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि मां की आखिरी इच्छा थी कि उनके बेटे इरफान खान मौत से जंग जीतकर कर लौटे और वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं। मगर ऐसा नहीं हुआ न इरफान खान अपनी मां के निधन पर उनका आखिरी दर्शन कर पाए और न ही उनकी मां की अंतिम इच्छा पूरी हुई।
इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने से उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया था। और बुधवार को अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। इस खबर को सुनकर सभी सदमे में हैं। सभी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी है।