कोरोना से जंग: वार्ड पार्षद ने गरीबों के बीच अनाज बांटा
नगर के लिए मुकेश कुमार चेयरमैन मिलना सौभाग्य की बात: गंगाजली देवी
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन में लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर पंचायत के वार्ड पार्षद जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कर रहे हैं। बुधवार को वार्ड संख्या 11 के महिला वार्ड पार्षद गंगाजली देवी के प्रतिनिधि सह पति मुन्ना चौधरी ने वार्ड वासियों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया। सूखा राशन के पैकेट में चावल, दाल, आटा, नमक, जैसे जरूरी सामान रखे गए है। महिला पार्षद ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूरों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रोजमर्रा की आमदनी प्रभावित हुई है।

लॉक डाउन के कारण समाज के जो तबके परेशानी का सामना कर रहे थे, उनको मदद पहुंचाने की एक छोटी कोशिश हमारे द्वारा है। उन्होंने नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू की सराहना करते हुए कहा कि नगर वासियों को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं। ऐसे नगर के लिए चेयरमैन मिलना सौभाग्य की बात है। मुकेश कुमार जनता के बीच रहकर काम करने वाले प्रतिनिधि हैं। वह हमेशा एक साथ सबको लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं।नगर को स्वच्छ रखने से लेकर सैनिटाइजेशन कराने में दिन-रात लगे हुए हैं। वही प्रतिनिधि मुन्ना चौधरी ने बताया कि वार्ड संख्या 11 के वार्ड वासियों के लिए किसी प्रकार की दिक्कत हो तो बेझिझक संपर्क करें उनकी हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।