बड़ी खबर:–आरा में मिले कोरोना के 2 और मरीज,भोजपुर में आकड़ा हुआ 11
सावधान: भोजपुर में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि
आरा।सूबे मे कोरोना का पाव काफी तेजी से पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है।जहां 2 मरीज भोजपुर के बताए जा रहे है।

आरा शहर के भलुहीपुर इलाके से दो मरीज प्पोजितिव पाए गए हैं। 2 नए मरीज मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है।