सब्जी मंडी में पुलिस ने जमकर चटकाई लाठियां।लोगों मे भगदड़।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने सब्जी मंडी में लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।लोगों मे भगदड़ मच गया।आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस लोगों को कोरौना वायरस महामारी को रोकने को लेकर लोगों को बहुत दिनों सोशल डिसटेंनसी पालन करने व दूरीयां बनाने के लिए अपने स्तर से काफी प्रयास कर रही।लेकिन यहां के लोग मानने के लिए तैयार नहीं।वहीं पुलिस को सरैंया बाजारों के सब्जी मंडी मे दुकानों व स्थानीय लोगों के उपर जमकर लाठियां चटकाए।तब जाकर सब्जी मंडी लोगों की भीड़ हटी।वहीं सब्जी मंडी के दुकानदारों ने अपना सभी सब्जी छोड़कर भाग गए।

फिर थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मियों ने सभी सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिसटेंनसी को पालन करने व मुंह पर मास्क लगाने व दूरीयां पालन करते हुए सब्जी मंडी मे बिक्री के लिए बोला गया।वहीं अचानक भीड़ सब्जी मंडी में देख हक्का बक्का रह गए और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया।वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा लाठियां भांजी गई और लोगों ने दौड़ते हुए सभी लोग इधर उधर भागे।वहीं सब्जी मंडी में लाठियां चटकाए जाने से लोगों मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।सरैंया बाजारों में भी सभी लोगों को समझाया और बिना किसी काम से घूमने वाले बाइक सवार लोगों को उठा बैठकर करवाया और हिदायतें देकर छोड़ा गया।