भैया घर पर ही रहना कोरोना से बचना: सुषुमलता
कोरोना के भय से मुखिया ने आदर्श दाँवा पंचायत को कराया सील
बांस-बल्ली लगाकर बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी
सब्जी विक्रेताओं के खेल मैदान में कराया शिफ्ट
संवाददाता सुरज कुमार राठी/जगदीशपुर। अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिलने पर गांव में भी खलबली मच गया है ।जनप्रतिनिधि ने अपने-अपने गांव को सुरक्षित करने के लिए गांव को सील करने में जुट गए हैं। नगर पंचायत बिहिया से सटे चार किमी दूरी पर आदर्श दाँवा पंचायत की मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुषुमलता कुशवाहा ने गांव की बांस-बल्ली लगाकर सीमा को सील करते हुए बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी।दाँवा पंचायत के वार्ड सहित पूरे टोले में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके को लेकर मुखिया और उनके पति जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने गांव की सीमा को सील करा दिया है।कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने को लेकर सुषुमलता ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।

वॉल स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान
दाँवा पंचायत में वार्ड स्तर से लेकर टोले में कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मुखिया सुषुमलता ने वॉल पे स्लोगन लिखवा कर जागरूकता फैला रही है। घर में रहें सुरक्षित रहें,कोरोना हारेगा हिंदुस्तान जीतेगा, भैया घर पर ही रहना कोरोना से बचना है जैसी स्लोगन की पेंटिंग से वायरस से बचाव का जनसंदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है।

700 जरूरतमंदों के बीच पति-पत्नी मिलकर बांटे चावल
मुखिया सुषुमलता व पति जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने अब तक 700 लोगों के बीच चावल का वितरण कर चुके हैं। इस संदर्भ में सुषुमलता व मनजी चौधरी ने बताया कि पंचायत के जरूरतमंद लोगों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा है। पंचायत के एक भी व्यक्ति भूखे न सोए इस के मध्य नजर लोगों से अपील की जा रही है वह बिना झिझक के स्वयं आकर जरूरत के सुविधाएं ले ले।आगे द्वय ने बताया कि हमारे पंचायत में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं उन्हें स्वयं घर भेजा जा रहा है।दाँवा खेल मैदान में सब्जी विक्रेताओं का शिफ्ट किया गया है। ताकि भीड़ भाड़ मार्केट में न रहे। सब्जी विक्रेताओं की हिदायत दी गई है कि सोशल डिस्टेंस का अवश्य पालन करें और लोगों के भी कराएं।