शिकायत पर एसडीएम ने डीलर का लाइसेंस किया रद्द
गड़बड़ी करने वाले डीलरों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन सख्त
पहले शाहपुर के तीन व बिहिया के एक डीलर का लाइसेंस रद्द
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। वैश्विक महामारी में गरीबों के हक का राशन देने में गड़बड़ी करने वाले डीलरों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड प्रखंड अंतर्गत हरिगांव पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता परमहंस कुमार, शाहपुर प्रखंड के डुमरिया के राजकुमार सिंह के दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है।लोगो द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी। डीलर के यहां जांच करवाया गया। जिसमें गड़बड़ी सामने आया था। एसडीएम ने कहा कि इस आपदा में गरीब लाभुकों के राशन में कोई गड़बड़ी करता है तो उस पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी। किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

अनुमंडल क्षेत्र के किसी भी लाभुक को राशन लेने में अनियमितता का अंदेशा हो अथवा आपूर्ति से संबंधित कोई सूचना व शिकायत मिलता है तो प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब हो कि इसके पूर्व एसडीएम ने शाहपुर के तीन और बिहिया के एक डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इधर ,लाइसेंस रद्द होने के बाद अन्य डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है