डीएम और एसपी से केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात
जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा ने की मांग
कोरोना फाइटर्स को सांसद ने किया अभिवादन
आरा। दिल्ली आवास से केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने बुधवार को भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा और भोजपुर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला का हालात जाना। इस दौरान सांसद ने जिले में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने पर अधिकारियों की तारीफ किया।

आरके सिंह जिले में कोई भूखे पेट न सोए इसको लेकर डीएम आदेश दी। सांसद ने कोरोना फाइटर्स को अभिवादन किया है। जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा ने सांसद से मांग पी.पी.ई, 50 हजार मॉस्क व 150 लीटर सैनेटाइजर की है। उक्त सभी मांगों को सांसद ने यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही।

मालूम हो कि जिले में 9 संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन और जिला अधिकारी हाई अलर्ट है। क्वॉरेंटाइन सेंटर से लेकर लॉक डाउन पालन कराने तक मुस्तैदी से प्रशासन आ रहा है।