ड्रोन कैमरे व वीडियोग्राफी से होगी नगर की निगरानी: चेयरमैन
ड्रोन कैमरे के साथ वीडियोग्राफी की निगरानी में नगर
अब गली मोहल्ले में जमावड़ा लगा बैठे तो भी खैर नहीं
लोगों की फोटो वीडियो रहेगा सबूत, पकड़े जाने पर क्वॉरेंटाइन
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू लॉक डाउन को शत-प्रतिशत पालन कराने को लेकर हाई अलर्ट है। लॉक डाउन की पालन को लेकर नगर प्रशासन बेहद सख्त मोड में आ गया है। अब बाजारों में बेवजह घूमने वालों पर ही नहीं बल्कि गली-मोहल्ले और चौक चौराहे पर जमावड़ा लगाकर बैठने वालों की भी खैर नहीं होगी। ऐसे लोगों पर नपं प्रशासन ड्रोन व वीडियोग्राफी से निगरानी रख कार्रवाई करेगी। मंगलवार को नगर में बाहरी प्रवेश पाबंदी के पश्चात नगर में ड्रोन कैमरे की निगरानी के साथ-साथ अब वीडियोग्राफी के जरिए नजर रखी जा रही है। पूरे नगर की गतिविधि पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इस दरमियान कोई शख्स अगर कैमरे की नजर में लॉक डाउन का उल्लंघन करते या रोड पर मटरगश्ती करते वीडियो कैमरा में कैद होता है तो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने सहित आर्थिक दंड लगाई जाएगी।

मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि जिस दिन से लॉकडाउन चल रहा है व मंगलवार को नगर को पूरी तरह से सील के बाद से पुलिस लगातार लोगों काे बिना वजह घरों से बाहर निकलने व समूह में कहीं भी एकत्रित न होने के लिए समझा रही है, लेकिन लोग अब भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए हिदायतें जारी की हुई हैं। नगर पंचायत कर्मी से लेकर पुलिस प्रशासन लोगों का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए दिन रात काम में लगे हुए हैं। उनकी अपील है कि लोग घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। समूहों में बैठने वाले और बेवजह बाहर घूमने वालों पर ड्रोन कैमरा के साथ साथ अब वीडियोग्राफी करा कर पैनी निगाह रखी जा रही है।