भोजपुर में प्रशासन अलर्ट, जिला अधिकारी ने अगले आदेश तक दिया पूर्णतयाः बंद करने का आदेश

कंटेनमेंट जोन के सभी निजी सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग बंद

आरा। सूबे में जिस तरह से कोरोना कहर बरपा रहा है प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई हैं। जिस जिले में प्रकोप मिल रहा है उक्त जिले को सील कर दिया जा रहा है।भोजपुर में भी एक साथ सात संक्रमित लोगों के मिलने से प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद करने का आदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी गयी है। आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध किया गया है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश किया जाता है, तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188, 269 एवं 270 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित व्यक्ति को अविलंब हिरासत में लेकर कारावास में डाल दिया जाएगा। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, आरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर इसे सुनिश्चित करायेंगे। कंटेनमेंट जोन के पूरे क्षेत्र को सैनेटाईज करने की कार्रवाई की जा रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275