रक्षक बने भक्षक, समाजसेवी को कांस्टेबल ने बरपाया कहर
पॉकेट खर्च के पैसे से गरीबों के बीच बांट रहा था अनाज
पास दिखाने के बाद भी नहीं बख्शा कांस्टेबल
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के कंधों पर होता है लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कैसे आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा। जी हां, ताजा मामला जगदीशपुर की है। जहाँ नगर मे पुलिस द्वारा एक समाजसेवी की पिटाई कर दीं गई। जिसकी लोगो ने निंदा की है। बताया जाता है कि यह समाजसेवी छात्र लॉकडाउन मे लगभग एक माह से अपने दोस्तो की मदद से गरीब व्यक्तियो के पास अनाज सहित अन्य सामग्री पहुचाने का कार्य कर रहा था। इस कार्य को लेकर वह वजापते प्रशासन से पास भी निर्गत करवा चुका है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह यह समाजसेवी छात्र गरीब परिवारो मे वितरण करने के लिए अनाज खरीदने निकला था।

तभी डीएम रोड मे कॉस्टेबल द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह जख्मी हो गया छात्र राहुल कुमार साहू ने बताया कि पुलिसकर्मी को निर्गत पास दिखाने के बाद भी उक्त पुलिस कर्मी ने नही बख्शा और जमकर पिटाई कर दी। घायल समाजसेवी छात्र का इलाज निजी क्लीनिक मे कराया गया इस घटना की कई समाजसेवियों ने निंदा करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन होना जरूरी है, लेकिन पुलिस को समाजसेवी शरीफ व्यक्तियों और मटरगश्ती करने वालों की पहचान कर करवाई करनी चाहिए। समाजसेवियों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं। वही गरीब व्यक्ति लॉक डाउन मे परेशान है। गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने के उद्देश्य से निकला यह समाजसेवी छात्र की पिटाई निंदनीय है। वही घायल समाजसेवी द्वारा पिटाई की घटना की शिकायत अनुमंडल के वरीय पदाधिकारियों से की गई है