लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरे मुख्य पार्षद
अनुमंडल प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग:मुकेश
बाहर निकलने वक्त मॉस्क व गमछा का अवश्य प्रयोग करें
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। अनुमंडल प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने के बाद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू स्वयं सड़कों पर उतरकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते दिखे। मुख्य पार्षद दल बल के साथ सड़कों पर निकलकर नगर के विभिन्न मोहल्लों व बैंकों में जाकर लोगों को लॉकडाउन सख्ती से पालन करने को कहां। श्री मुकेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह सड़कों पर न निकले, काम के लिए अगर आप आए हैं बाहर तो मॉस्क और गमछा इस्तेमाल करें। उन्होंने लोगों से समझाते हुए कहा कि महामारी से बचना है तो अपने आप को घर में कैद रखें। श्री मुकेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। हमें स्वयं सड़कों पर उतरकर लॉक डाउन का पालन कराना पड़ रहा है।

नपं द्वारा निर्गत सभी पास रद्द
नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा निर्गत सभी पास रद्द कर दी गई है। सिर्फ उनके लिए पास है जो नगर कार्यालय में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को पास आवश्यक कार्य के लिए दी गई थी लेकिन लोग दुरुपयोग कर रहे थे। इसलिए जो भी नगर पंचायत द्वारा पास दी गई है सभी को रद्द कर दी गई है।