सहार में जाम से राहत नहीं यात्री हो रहे हलकान

आधे किलोमीटर का फासला 12 घंटे में भी नहीं हुआ पूरा

संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार

सहार:- सहार में बीते कई दिनों से जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। नासरीगंज से सकड्डी स्टेट हाईवे के साथ-साथ अरवल सहार ब्रिज भी गाड़ियों की लंबी कतार से भरा पड़ा है। एक और जहां बालू लदे ट्रकों की लंबी कतारें लगी हैं वही दूसरी ओर कई सारे निजी वाहन जिनमें रोगियों ,महिलाओं तथा शादी विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जाने वाले कई यात्री इस जाम में कराहते दिखे। सहार में जाम की स्थिति कुछ इस प्रकार है कि यहां आम से लेकर खास भी इस समस्या से जूझते देखे जा सकते हैं,जिनमें वर्तमान में सत्तासीन पार्टियों के नेताओं की गाड़ियां जिन पर उनके अपने बैनर एवं फूल माला चढा हुआ है।

वैसी गाड़ियों को भी इस जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। एक निजी वाहन के चालक जिन्होंने अपना नाम मुन्ना से बात करने पर बताया कि वे अपनी गाड़ी से मलियाबाग से चलकर अरवल को जा रहे थे परंतु पुल के पश्चिमी छोर पर वे भोर के लगभग 3:00 बजे से खड़े हैं अब जब दिन का 1:00 बजने को है वे आधा पुल भी पार कर पाए हैं। एक अन्य ट्रक चालक जो पटना जिला से बालू लात कर सीतामढ़ी को जा रहे थे उन्होंने बताया कि हमारी ट्रक आज 2 दिनों से फंसी हुई है ऐसी स्थिति में पीने के पानी को भी तरसना पड़ रहा है उन्होंने इसकी मुख्य वजह अन्य पुलो के बंद होने को भी बताया।

जाम की समस्या में लोग कंधे पर सामान एवं महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर एक छोर से दूसरे छोर जाती दिखी जो प्रशासन के लिए एवं आम नागरिकों के लिए गंभीर समस्या है, जिससे जल्द निपटने की जरूरत है ताकि आम जन समस्याओं का निपटारा किया जा सके।
एक ओर जहां जाम की समस्या बनी हुई है वही मधुमक्खियों की पेटियों से लदा हुआ 4 पिकअप वैन भी इस जाम में दिखा जिनसे मधुमक्खियां पैदल एवं मोटरसाइकिल से चलने वाले यात्रियों को काट रही थी।

ऐसी स्थिति में यात्रियों के लिए यह दोहरी मार की तरह था जिससे यात्रियों के बीच भगदड़ सी स्थिति बीच पुल पर देखी जा सकती थी। ज्ञात हो की पुल पर गाड़ी खड़ी करना मना है इससे पुल को क्षतिग्रस्त होना बताया जाता है

ऐसे में लगातार कई दिनों से ओवरलोड ट्रकों का जमावड़ा इस पुल के क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण हो सकता है जिसे संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि लोगों को जाम से छुटकारा मिले एवं पुल की स्थिति भी सामान्य बन सके।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275