जज्बे को सलाम: 16 वर्ष के युवक गरीबों के बीच बांट रहा अनाज
500 जरूरतमंदों के बीच कराई अनाज का मुहैया
युवक के नेक कार्यों को देख हर कोई कर रहा है प्रशंसा
कम उम्र में गांव के सभी लोग रिषभ को जानते है
आरा। 16 साल के युवक ने जो अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी में काम किया एक मिसाल कायम कर दिखाया।जी हां, हम बात कर रहे है बक्सर जिला के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत भदवर पंचायत के रिषभ सिंह के जो स्वर्गीय राजू सिंह के पुत्र हैं। चाचा सुनील सिंह के पैक्स चुनाव में हार के बाद अपने क्षेत्रवासियों के बीच जिस तरह से रिषभ काम कर रहे है।हर लोग उनके दीवाने हो गए है। रिषभ को प्यार से गांव के लोग मुखिया कहते है। कम उम्र में गांव के सभी लोग रिषभ को जानते है।रिषभ ने अपने घर मे रखे अनाज व अपने सहयोगियों से मांग कर जरूरतमंदों के बीच अनाज का पैकेट वितरण कर रहे हैं।

अनाज पैकेट में आटा चावल दाल साबुन हैंड वास सहित अन्य सामग्री है। रिषभ ने बताया कि अब तक हम पांच सौ लोगों के बीच अनाज का पैकेट वितरण कर चुके हैं। एक सवाल के जवाब में रिषभ ने बताया कि जबसे मेरा होश संभाला तबसे हम समाज सेवा में जुट गए। हमें ऐसे कार्यों से सुकून मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारे दादा और पिता चाचा भी समाज की सेवा शुरू से करते हुए आए हैं इसी परंपरा को हमें आगे ले जाना है। उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी। रिषभ के नेक कार्य से क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इनके नेक कार्य को देखकर जज्बे को सलाम कर रहा है।