शहादत को सलाम: बरसी पर याद किए गए जवान अभय मिश्रा
मूर्ति निर्माण की रखी आधारशिला
सरकार व जनप्रतिनिधियों के भरोसे नहीं बैठेंगे
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी गांव में देश के जांबाज सिपाही सीआरपीएफ जवान अभय मिश्रा का तीसरी शहादत दिवस पर याद किया गया। शहीद के पैतृक गांव में ग्रामीण और परिजनों की ओर से शहादत दिवस मनाया गया। सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोगों ने शहीद के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया।तत्पश्चात शहीद के परिजनों के माध्यम से शहीद अभय मिश्रा के मूर्ति निर्माण की आधारशिला रखी गई। शहीद के पिता श्री गजेंद्र मिश्रा अपने बेटे की शहादत को याद करते हुए कहा कि शहीद की मूर्ति बनवाने के लिए हम लोग सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के भरोसे नहीं बैठेंगे।

हमसब सामाजिक सहयोग से शहीद का भव्य मूर्ति बनाएंगे। ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे शहीद लाडला का याद करें। गौरतलब हो कि शहीद अभय मिश्रा छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। 24 अप्रैल को तीसरी शहादत दिवस मनाई गई। वैसे तो भोजपुर वीरों और जांबाज सिपाहियों का जिला है। इन सभी की याद में छोटी बड़ी कार्यक्रम हमेशा होती रहती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी व लॉक डाउन के कारण सभी आयोजनों पर रोक सरकार द्वारा की गई है। मौके पर गजेंद्र मिश्रा,टुना मिश्रा,टूना चौबे डॉक्टर सत्येंद्र सिंह मोनू उपाध्याय दयाशंकर प्रमोद दुबे अमित मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।