शिक्षकों की जीत होगी डरने की जरूरत नहीं- मंटू
जिले के 97 प्रतिशत शिक्षक हड़ताल में शामिल
शिक्षक हर कुचक्र का जवाब हड़ताल में रह कर सरकार को देंगे
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। प्रदेश के नियोजित शिक्षक सरकार के हर कुचक्र का जवाब हड़ताल में रह कर देंगे।उपरोक्त बातें शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार मंटू ने कहा। उन्होंने बताया कि सरकार के पदाधिकारी और जिला विभागीय पदाधिकारियों के बीच हड़ताल को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई।

प्रदेश में जिला वाइज समेकित रिपोर्ट को देखकर सरकार के होश उड़ गए। आनन-फानन में सरकार के पदाधिकारी हड़ताल को खत्म कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया कि जिले से ही दबाव बनाकर हड़ताल को समाप्त करा दे। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 350 नियोजित शिक्षक वर्तमान समय में हड़ताल में नहीं लेकिन आज भी 97% से अधिक शिक्षक हड़ताल में शामिल है। मंटू ने बताया कि जब तक हम सभी की मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम एक इंच पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने अपने साथियों से अपील की कि डरने की जरूरत नहीं है। सरकार काफी दबाव में हैं हमें और कुछ दिनों के लिए धैर्य रखने की जरूरत है हमारी मांग अवश्य पूरी होगी।