इबादत में बीतेगा एक माह, घरों में पढ़ी जाएगी नमाज और तरावीह

रमजान का मुबारक महीना हुआ शुरू

मगरिब की अजान सुनकर रोजेदारों ने खोला रोजा

संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर।कोरोना वायरस व लॉक डाउन के कारण रोजेदारों ने खुद को घर की चारदीवारी में ही सीमित कर लिया। सेहरी से लेकर इफ्तार की बीच रोजेदार नमाज और कुरान की तिलावत लॉक डाउन को लेकर मस्जिदों को छोड़ घरों में
इबादत में मशगूल दिखे।
शनिवार की सुबह 4 बजे सेहरी का समय खत्म हुआ और शाम 6:24 में मगरिब की अजान के बाद इफ्तार कर खुदा की इबादत में मसरूफ हो गए।
इस दौरान लॉक डाउन के चलते मस्जिदों में पढ़ी जाने वाली नमाज व तरावीह घरों में ही पढ़ी गई।

छोटे बच्चे भी रोजा रख कर रहे अल्लाह की इबादत —
रमजान के मुबारक महीने में बड़ों के साथ छोटे बच्चे भी रोजा रख घरो पर नमाज अदा कर रहे हैं। नगर के विशन टोला के रहने वाली 8 साल की राबिया प्रवीण व 9 साल की नूर शबा परवीन तथा राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान की पुत्री 8 वर्षीय आसमीन खातून, 8 साल का अरमान खान 9 साल का कामरान खान 10 वर्षीय चांदनी खातून यह सभी रमजान शरीफ के महीने का पहला रोजा रख नमाज बाद कोरोनावायरस को दुनिया से खत्म करने और भारत में फिर खुशी लाने के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी।

दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को बच्चों ने परिवार के साथ इफ्तार किया ।परिवार के बड़े लोगों ने बच्चे को हौसला अफजाई की ।शाम को इफ्तार के वक्त बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275