डीलर द्वारा गरीबों को दिया जाने वाला अनाज जानवरों के भी खाने के लायक नहीं: मुकेश
नपं अध्यक्ष ने डीएम को चिट्ठी लिख जांच कर कार्रवाई की की मांग
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। सस्ते दर पर गरीबों को दिया जाने वाला अनाज जानवरों के भी खाने के लायक नहीं है। इंसान उस अनाज को खा ले तो बीमारी का शिकार हो जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने डीलरों को उपलब्ध कराए गए अनाज घटिया किस्म के होने के संबंध में जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा के पास एक आवेदन सौंपकर जांच की मांग की है। श्री मुकेश द्वारा लिखित आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत जगदीशपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत अधीनस्त जो भी अनाज सामग्री डीलरों को उपलब्ध कराया जा रहा है वह काफी घटिया किस्म की है।
उक्त अनाज जानवरों के खाने लायक भी नहीं है तो वैसे अनाज इंसान खाकर बीमार पड़ जाएंगे। अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उक्त विषय वस्तु पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करते हुए जांच कर दोषियों पर करवाई हो।