कुंवर सिंह की वीरता आज हरेक समाज के लिए प्रेरणास्रोत: चेयरमैन
मुकेश कुमार ने वीर कुंवर सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी भूमिका व योगदान को याद किया
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और योगदान को याद किया।श्री मुकेश ने कहा वीर कुंवर सिंह देश के सच्चे सपूत थे। उन्होंने देश की रक्षा और उसका मान-सम्मान बनाये रखने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। अंग्रेजों ने उन्हें घेरने की लाख कोशिशें की लेकिन वे उनके हाथ नहीं आ सके।

जरूरत पड़ी तो अपने जख्मी हाथ को काटकर गंगा में डाल दी। इस तरह से उनकी वीरता आज हरेक समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने हरेक वर्ग के लोगों को आपस में मिल जुलकर रहने की सीख दी थी। उस सीख से सबक लेते हुए मौजूदा समय में सभी लोगों को मिल-जुलकर प्रेम के साथ रहना चाहिए। देशहित में काम करना चाहिए। उनकी वीरता कभी भुलाया नहीं जा सकता।