मामूली विवाद में गई एक शख्स की जान, एक शख्स को कनपटी में गोलीमार कर दी हत्या
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर) – छोटी छोटी बातों पर खून खराबा आज कल आम बात हो गई है। आक्रोश में लोग हत्या जैसी घटना को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहें हैं। जी हाँ ताजा मामला जिले के बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के खुरेशान गांव का है। जहां खेत में लगे मुंग की फसल घोड़ी चराने के विवाद में गांव के ही एक शख्स ने दिनदहाड़े एक तीस वर्षीय युवक की गोली मारकर उसकी इह लीला समाप्त कर दी। मृतक खुरेशान गांव के वार्ड नम्बर – 9 निवासी रतन कुमार बताया जाता है। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही अवधेश यादव के बेटे मृत्यंजय यादव पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही अवधेश यादव का घोड़ी (मवेशी) मृतक रतन यादव के मूंग की फसल चर रहा था। रतन ने घोड़ी को खेत से भगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों में तु-तु मैं-मै हुआ। जिसके बाद रतन वहीं अपने बासा पर बांस का ठाकर बनाने लगा। कुछ देर बाद मृत्युजंय आया रतन को सिर के नीचे कनपटी में गोली मार मौके से चलते बना। गोली लगते रतन कुछ दुर भागा लेकिन खेत की आड़ पर गिर ढेर हो गया। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षाराज पीएचसी ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने रतन यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। घटना की सूचना मिलते ही बनमा ईटहरी ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुट गई है।