बाबू कुंवर सिंह की विजयोत्सव पर उनके शौर्य को किया याद
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की विजयोत्सव पर उनके शौर्य को लोगो ने किया याद। स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया बाबू कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर याद किया। कुँवर वाहिनी सेना के तत्वावधान वीर कुंवर सिंह गढ़ में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विजयोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कुंवर दिग्विजय सिंह कुँवर हर्षवर्धन सिंह कुँवर अजय सिंह पप्पू पवन सिंह मुमताज भारती कुँवर नमन सिंह योद्धाओं को याद कर किया नमन।इधर, भारत जन्मभूमि जागरण मंडल के अध्यक्ष अमन भारती के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था से जुड़े युवाओं ने वीर बांकुड़ा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पर प्रकाश डाला।राजेन्द हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता विनोद वर्मा ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।