पटना के ऊर्जा सभागार में 9वें राष्ट्रीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

 

पटना:-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 9वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत वर्चुअल मोड में 51,000 नव नियुक्त कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर देशभर के 45 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में डाक विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा किया गया।

पटना में आयोजित रोजगार मेला नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों एवं इकाइयों में नवनियुक्त हुए कुल 115 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पारस ने नवनियुक्त कर्मियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के मिशन का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव मौजूद रहे। इस मौके पर डाक विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, रेल मंत्रालय, आयकर, पंजाब नेशनल बैंक, सीजीएसटी, एफसीआई, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद, एम्स, पटना और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भी भाग लिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275