नेहरू युवा केंद्र द्वारा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत निकाली अमृत कलश यात्रा

 

पटन : नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन शनिवार (23.9.2923) को किया गया, जिसमें अमृत कलश यात्रा निकाली गई।

मधुबनी, कैमूर, बक्सर, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर जिले के नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और युवा क्लब के युवाओं द्वारा इन जिलों के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चला कर घर – घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित किया गया।‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर के स्वयंसेवकों द्वारा मुरौल एवं मुसहरी प्रखंड के गाँवों में मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया।

उधर, नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के तत्वावधान में हनुमाननगर प्रखंड में चमन हेल्पिंग सोसाइटी के युवा सदस्यों के सहयोग से ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत पंचोभ पंचायत के महनौली गाँव में कलश यात्रा निकाली गयी और मिट्टी संग्रहित किया गया। नेहरू युवा केंद्र, गोपालगंज के स्वयंसेवकों द्वारा गोपालगंज प्रखंड के भुवालितोला और खावाजेपुर गांव में मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं नेहरु युवा विकास समिति, केसठ के द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में केसठ प्रखण्ड के सभी क्लबों के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

नेहरू युवा केंद्र, कैमूर द्वारा रामगढ़, मोहनिया, कुदरा, चैनपुर प्रखंड में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी। नेहरू युवा केंद्र,मधुबनी द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रखंड में कलश यात्रा निकाला कर मिट्टी एवं चावल एकत्रित किया।

01सितंबर,2023 को अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, भारत सरकार के आवाहन पर शुरू किया गया है, जिसका समापन 30 सितंबर 2023 को होना है। इसमें प्रत्येक घर से मिट्टी तथा चावल इकट्ठा करके दिल्ली भेजा जाना है। जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275