
आरा सांसद सह मंत्री श्री आर के सिंह रमना मैदान में आयोजित होने वाले सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजनों को प्रदान करेंगे कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण
आरा: सांसद सह मंत्री श्री आर के सिंह 24 सितम्बर 2023 (रविवार) को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में आयोजित होने वाले सामाजिक अधिकारिता शिविर में शामिल होंगे तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करेंगे।
माननीय मंत्री ने कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लिए सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार से मिलकर यह पहल की है। मंत्रालय ने भारत सरकार के उपक्रम ALIMCO की सर्वेक्षण करने हेतु आदेशित किया था। जुलाई में यह सर्वेक्षण हुआ और पात्र लोगों के जरुरत को देखते हुए वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
दिव्यांगजनों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुये आरा सांसद श्री आर के सिंह पहले भी कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करवाए हैं। इस चरण में चिह्नित किये गए अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 2553 लोगों को 4272 कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण दिए जायेंगे। जिसमें मोटराईज्ड ट्राईसाइकल, हस्त चालित ट्राईसाइकल, वयस्कों और बच्चों के लिए व्हील चेयर, बैसाखी, एल्वो बैसाखी, वाकिंग स्टिक, डिजिटल हियरिंग एड, ब्रेल-किट, स्मार्ट केन, सीपी चेयर, रोलेटर कैलिपर इत्यादि अन्य सहायक उपकरण शामिल हैं।