
विकास के नाम पर पेड़ो की हो रही अंधाधुंध कटाई चिंता विषय- राजीव रंजन
आरा:- आज यूथ फाॅर सेवा व राजेन्द्र प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आरा बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहद पौधारोपण किया ।इस अवसर पर नीम पीपल गुलमोहर चितवन जामुन कदंब आदि का पौधा लगाया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा की समाजिक कार्य में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।आगे भी राजेन्द्र प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट व यूथ फाॅर सेवा के संयुक्त प्रयास से सार्थक व समाजिक गतिविधि होंगे ।
वहीं राजेंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य आलोक अंजन कहा की हमलोग ऐसे अभियान को समय समय पर संयुक्त रूप से करेगें और समाजहित में स्वच्छता, पौधारोपण , रक्तदान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेंगें।इस अवसर पर यूथ फाॅर सेवा के प्रदेश संयोजक पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार ने कहा की विकास के नाम पर पेड़ो की अंधाधुंध कटाई से भीषण गर्मी व असामान्य बारिश का होना चिंता का विषय हैं ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प हैं हमलोग लगातार फोरलेन पर वृहद पौधारोपण कर रहें हैं
और यह निरंतर चलता रहेगा।हमलोगों का सार्थक अभियान चलता हैं जिसमें समाजिक संगठन को जोड़कर कार्य किया जाता हैं।सभी के प्रयास से कोई भी अभियान सफल होता हैं।कार्यक्रम का नेतृत्व अभीजीत आनंद औरधन्यवाद ज्ञापन मुन्ना सोनी ने किया।इस कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद ,दिलीप वर्मा अभीजीत आनंद मुन्ना सोनी सन्नी शाहबादी चिलबील सिंह विजय सिंह शुभम कुमार अनिल सिंह विकास पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थें।