भोजपुर डीएम ऐतिहासिक किला परिसर में ध्वजारोहण कर वीर कुंवर सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद
आजादी के दीवाने बाबू वीर कुंवर सिंह को विज्योत्सव पर किया गया याद,एसपी पहुंचे जगदीशपुर
संवाददाता सूरज कुमार राठी/आरा/जगदीशपुर ।अंग्रेजों की धूल चटाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पर भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने ऐतिहासिक किला परिसर में झंडातोलन व कुँवर सिंह की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया।

इस दौरान भोजपुर एसपी सुशील कुमार भी मौजूद रहे।तत्पश्चात जगदीशपुर एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन नप चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू, जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना अध्यक्ष और मजिस्ट्रेट रोशन पांडे ने बारी-बारी से वीर कुंवर सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया।
इसके पश्चात स्मृति में बने संग्रहालय का निरीक्षण किया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय पासवान, सुरेंदर साह के अलावे अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
