संक्रमित युवक के गांव आसपास लोगों का किया गया सैनैटाइज्ड
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय थाना के 9गाँव मे कोरोना पोजेटिव रोगी मिलने के बाद दहशत में लोग रह रहे ग्रामीणों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है।बड़हरा प्रखंड एवं जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं कर्मचारियों का दौरा कर गाव के लोगो को स्कैनिग जांच करते हुए पूरे गाँव मे सेनेटाइज करने का काम जोर शोर से किया जा रहा है।जिसमें बड़हरा के पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार के दिन पहुचे डॉक्टरों के दलों द्वारा लगभग 230 लोगों को स्कैनिंग जांच कर घर मे सुरक्षित रहने का दिशा निर्देश दिया । मंगलवार के दिन भी लगभग 100 लोगो का स्कैनिग जांच किया गया था । जिसमे तीन लोगों को आरा कोरेनटाईन में रखा गया है ।

जिन्हें लोगों का सैंपल का जांच आना अभी बाकी है ।पूरे गाँव के चारो तरफ से सील होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा कि दृष्टि से दस जगहों पर बेरियर पर पहुच कर उसपर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है । स्थानीय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में पूरे गाँव की गस्ती बढ़ा दिया है।इन क्षेत्रों पुलिस लॉक डाउन के दौरान लोगो से इसका अनुपालन कराने में पूरी तरह से सक्षम देखी जा रही है।बुधवार के दिन स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा मटुकपुर गाव के साथ बड़हरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालयो के साथ थाना को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।