केंद्रीय विद्युत मंत्री आर. के.सिंह बिहार के तीन दिवसीय दौरे 18अगस्त को आयेंगे पटना

एनटीपीसी बाढ़ के प्रोजेक्ट सेटज-1 यूनिट-2 का करेंगे लोकार्पण

पावरग्रिड के 400/132 लखीसराय उप-केंद्र के विस्तार का करेंगे शिलान्यास

भोजपुर जिले के शाहपुर और बड़हरा ब्लॉक में नदी कटाव से उत्पन्न स्थिति का लेंगे जायजा

पटना:-केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर.के.सिंह बिहार के तीन दिवसिय दौरे पर शुक्रवार (18 अगस्त 2023) को विमान सेवा से पटना आयेंगे। दौरे के क्रम में वे बाढ, लखीसराय और भोजपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह शुक्रवार (18अगस्त) को हेलिकॉपटर सेवा से एनटीपीसी बाढ़ जाएंगे, जहां सुबह 11:15 बजे एनटीपीसी, बाढ़ प्रोजेक्ट सेटज-1 युनिट-02 (660 मेगावाट) का लोकार्पण करेंगे। हेलिकॉपटर सेवा से ही केंद्रीय मंत्री लखीसराय जाएंगे, जहां पावरग्रिड के 400/132 लखीसराय उप-केंद्र के विस्तार का शिलान्यास अपराह्न 03 बजे करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बिहार के उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे।

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का महारत्न उधम) के द्वारा लखीसराय जिले के ग्राम खड़गवारा में स्थित 400/132 केवी उप-केन्द्र का विस्तार किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर. के.सिंह प्रेस वार्ता कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

केंद्रीय विद्युत मंत्री आर.के.सिंह शुक्रवार(18अगस्त) को शाम को पटना और सड़क मार्ग से भोजपुर, आरा के लिए रवाना हो जाएंगे। दुसरे दिन शनिवार (19 अगस्त) को केंद्रीय विद्युत मंत्री आर.के.सिंह भोजपुर जिले के शाहपुर ब्लॉक में नदी के कटाव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लेंगे। बाद में आरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री रविवार (20अगस्त) को भोजपुर जिले के बड़हरा ब्लॉक में नदी के कटाव से उतपन्न स्थिति का जायजा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लेंगे। केन्द्रीय मंत्री आर.के.सिंह रविवार (20 अगस्त) को सड़क मार्ग से पटना आएंगे और विमान सेवा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275