जगदीशपुर अस्पताल में छह बेड का आइसोलेशन वार्ड बन कर तैयार
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
●साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत
● बुखार व खांसी हो तो तुरंत अस्पताल में आकर जांच कराएं
जगदीशपुर: सरकार के निर्देश और जिला पदाधिकारी के आदेश पर आरा मोहनिया एनएच हाईवे पथ दुल्लौर नदी के समीप
जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में छह बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाकर तैयार किए गए हैं। विदित हो कि अनुमंडल अस्पताल में एहतियातन कोरोना वायरस को लेकर मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है

जिसमें मरीजों के लिए जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में उक्त छह बेड के साथ आइसोलेशन वार्ड तैयार दी गई है जिसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लोग साफ सफाई पर ध्यान दें तथा बुखार एवं खांसी हो तो तुरंत अस्पताल में आकर जांच कराएं।