जनसेवा में जुटा CRPF, जरूरतमंद के बीच वितरण किया भोजन का पैकेट

संवाददाता अमोद कुमार/कोईलवर/भोजपुर:— बिहार में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. इस जंग में जीत सुनिश्चित करने के लिए CRPF 47 वीं बटालियन के सुरक्षाबलों की ओर से अथक प्रयास किया जा रहा है. सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन के कमांडेंट भूपेश यादव के नेतृत्व में बटालियन के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है. आज कोइलवर स्टेशन स्थित बबुरबानी के झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे गरीब व असहाय के बीच सीआरपीएफ द्वारा लगभग तीन सौ परिवारों को भोजन का पैकेट दिया गया. इसका नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट भूपेश यादव ने किया।

लॉकडाउन के चलते प्रदेश में कोई भूखा न रहे इसके लिए CRPF 47 बटालियन के बहादुर जवानों ने मोर्चा संभाला है. इनकी ओर से जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. सीआरपीएफ 47 बटालियन के कमांडेंट ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया.
बता दें कि आतंकियों से मोर्चा लेने के साथ ही कोरोना के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच सीआरपीएफ की ‘मददगार’ टीम स्थानीय लोगों की एक पुकार पर हर इलाके में पहुंच रही है. लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें जरूरत की चीजें भी मुहैया करा रही है।

सीआरपीएफ के कमांडेंट का कहना है कि सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन की ओर से इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के साथ ही कोरोना से जंग में भी भूमिका निभाई जा रही है ताकि जरूरतमंदों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने मददगार को फोन कर मदद की गुहार लगाई जिस पर टीम ने तत्काल उक्त इलाके में पहुंचकर उनकी मदद की. मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमारी, उप कमांडेंट पीर मोहम्द, उप कमांडेंट युवराज कुमार, एस एम सुरजीत सिंह, उप निरी प्रणव कुमार, तेज प्रताप सिंह, संजय कुमार, राकेश कुमार सहित कई अन्य जवान मौजूद थे.


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275