
तरारी सीएचसी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस।
तरारी :- तरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। नर्सो ने कहा कि 12 मई 1820 में फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ था। नर्सिंग मानव समाज को देखभाल और स्नेह बंधन से बांधती है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कांत चौधरी को नर्सिंग सर्विसेज के तरफ से अंग-वस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी के सभी नर्सों ने भाग लिया।
जीएनएम स्वर्ण लता कुमारी, एएनएम कुमारी ज्योति सिन्हा, एएनएम प्रतिमा सिन्हा ने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अजय अकेला ने किया।डॉ सुनील कुमार, अमृता कुजुर,यूनिसेफ से लल्लू सिंह बीसीएम,बीएचएम प्रधान लिपिक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।