
भूमी विवाद में गरजी बंदूके दो किशोर समेत छः जख्मी।
तरारी:- इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मकान निर्माण के दौरान शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई ,बकझक के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बिहटा इलाका गूंज उठा। वहीं पास में ही अपने घर के दरवाजे पर बैठे 08 वर्षीय यश कुमार उर्फ रामजी ,सत्यम उर्फ भरत कुमार 06 वर्ष ,निशी कुमारी 16 वर्ष , गोल्डी कुमारी 18 वर्ष ,सुन्दरकालो देवी 75 वर्ष ,विष्णु सिह 40 वर्ष को गोली आ लगी जिससे वह जख्मी हो गया।
जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व पूर्व जीला पार्षद सदस्य शौलेन्द्र राम द्वारा सभी जख्मीयो को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।