
कलाकारों के बीच क्रिकेट मैच में जितेन्द्र जख्मी की टीम ने छोटू छलिया की टीम को हराया।
बड़हरा :- बड़हरा प्रखंड के खवासपुर में भोजपुरी गायकों तथा कलाकारों की टीम के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ।मैच का आयोजन मैक्स हॉस्पिटल द्वारा कराया गया। जिसका उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, डॉक्टर पवन, विकास यादव ने सम्मिलित रूप से किया।
क्रिकेट मैच छोटु छलीया तथा जितेन्द्र जखमी के टीमों के बिच हुआ। जिसमें जितेन्द्र जख्मी की टीम पांच विकेट पर 12 ओवर में 195 रन बनाई। लेकिन छोटु छली के टीम 12 ओवर में 100 रन ही बना पाई। जिससे फाईनल मैच जितेन्द्र जखमी की टीम 95 रनों से जीत गयी।मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिहं ने कहा की ऐसे खेलों से आपस में प्रेम भाईचारा बढ़ता है।
खास कर जब भोजपुरी कलाकार लोग मैच खेल रहे थे तो भोजपुरी कलाकारों को देखने के लिए उत्तर प्रदेश से भी बहुत लोग उपस्थित थे। खेल कार्यक्रम के आयोजन में रवि प्रकाश और तारक यादव का अहम योगदान रहा।
अन्य उपस्थित लोगों को गोपाल राय , रिंकू ओझा , सौरव यादव, सुभाष यादव, गांधीजी, लक्ष्मण सिंह, तारा सिंह, मिंटू सिंह सहित कई लोग उपस्थित हुए थे।