इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित , पंचमुखी हॉस्पिटल में डोनेट किए गए दो व्हीलचेयर

पटना – रविवार को रुकनपुरा स्थित पंचमुखी मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के बैनर तले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

जहां जीविका दीदी कि करीब सैकड़ों महिलाओं ने हेल्थ कैंप का लाभ उठाया स्वास्थ्य शिविर में आंख दांत स्त्री रोग विशेषज्ञ मनोचिकित्सक व शरीर के विभिन्न अंगों के जांच की जा रही थी वह सहूलियत अनुसार उपचार बताया गया।

इस मौके पर जीविका दीदी ‘ मधु देवी ‘ ने कहा – कि जिस प्रकार से विमला दीदी के द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया व हम लोगों को इसका लाभ मिल रहा है मैं चाहूंगी कि वैसा ही स्वास्थ्य शिविर हमारे फुलवारी शरीफ में भी लगवाया जाए ।

ताकि गांव की महिलाओं को भी इसका लाभ मिल सके । जो सक्षम नहीं है पटना तक चल के आने में उनको गांव में ही है सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।

वहीं दूसरी ओर क्लब के द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित की गई । जिसमे क्लब के सदस्य रेनू सिन्हा , विभा शर्मा , मणि ओझा , पूनम किशोर , नूतन कश्यप , तृप्ति सिंह , निभा रानी ,सीमा सिन्हा, अमित कुमार व राम ज्ञान सहित क्लब के करीब 25 से 30 सदस्यों ने रक्तदान किया । रक्तदान महादान है ऐसे में क्लब के सदस्यों के द्वारा जिसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने अपनी रक्तदान किया यह वाकई काबिले तारीफ है ।

साथ ही इस मौके पर कैंसर , ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया गया । जिसमें मगध कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ रिदु शर्मा , मेदांता हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका राय इस मौके पर मौजूद रही। साथ ही उन्होंने कैंसर , व ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या-क्या है ? व इससे कैसे बचा जा सकता है इसको लेकर जागरूकता फैलाई। इस मौके पर उपस्थित ऑंकोलॉजिस्ट रिदु शर्मा ने कहा – ” कि अगर सही समय पर कैंसर डायग्नोसिस हो जाए इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है । ” वही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका राय ने कहा – ” कि गर्भनिरोधक गोली लगातार 5 सालों तक अगर बिना किसी डॉक्टर के सलाह के कोई महिला ले रही हैं तो वह महिला कैंसर से पीड़ित हो सकती है ” इसलिए जरूरत है कि किसी भी दवा के सेवन करने से पूर्व हम किसी चिकित्सक से सलाह अवश्य लें ।

वही इन सारे कार्यक्रम को लेकर क्लब की प्रेसिडेंट विमला सिन्हा ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा – कि मैं तो जनसेवा के लिए निकल पड़ी हूं और ऐसे में आप लोगों का साथ देख कर मेरा जुनून और समाज सेवा के प्रति बढ़ जाता है । वही अपनी क्लब के मेंबर को लेकर श्रीमती सिन्हा ने कहा कि यह तो संभव नहीं हो पाता है कि मेरे हर प्रोजेक्ट में मेरी क्लब के मेंबर सभी मौजूद रहे लेकिन फिर भी मेरी टीम है जो मेरे साथ खड़ी रहती हैं और इन लोगों के सपोर्ट से ही मैं किसी प्रोजेक्ट को पूरा कर पाती हूं ।

यही मेरी हिम्मत है जिसके बदौलत आज मैं इतना कुछ कर पा रही हूं । साथ ही क्लब की प्रेसिडेंट कमला सिन्हा के द्वारा पंचमुखी हॉस्पिटल में 2 व्हीलचेयर डोनेट किए गए व हेल्थ कैंप में आए हुए जीविका दीदी के बीच में सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किया गया ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275