
बार एसोसिएशन पीरो में महासचिव पद कें लिए श्यामानन्द पाण्डेय समेत कुल दो अधिवक्ताओ ने किया नांमाकन।
पीरो:- पीरो बार एसोसिएशन के दिवार्षिक चुनाव के लिए आज गुरूवार को श्यामानन्द पाण्डेय व पुरूर्षोतम दूबे ने नामांकन के अंतिम दिन महासचीव पद के लिए नामांकन दाखिल किया।नामांकन के दौरान महासचीव पद के युवा व चर्चित उम्मीदवार श्यामानन्द पांण्डेय ने कहा की अधिवक्ता मतदाताओं द्वारा जनादेश देकर महासचीव पद पर विजयी दिलाने का काम किया जाता है ,तो सबसे पहले यहॉ विरजमान बिषमता को खत्म करने का प्रयास करूगां ,साथ ही 13 मतदाताओं के मतदाता सूची से नाम हटाये जाने के मुद्दे पर कहा कि मैने बार एसोसिएशन पटना के महासचीव से तेरह सदसीय टीम का नेतृत्व करते हुए सभी वंचित मतदाताओं का नाम जोडने के साथ ही तत्काल प्रभाव से चुनाव पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
जिस मामले में बार एसोसिएशन पटना के महासचीव द्वारा उचित कारवाई का अश्वासन दिया गया ह्रै। इस चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन पीरो में काफी गहमा गहमी देखी जा रही है।वही मतदान सें वंचित मतदाताओं में काफी रोष देखा जा रहा है।