
आश्वासन के बाद तीसरे दिन जाप नेता रितेश कुमार ने तोड़ा भूख हड़ताल,समर्थन देने पहुंचे जाप सुप्रीमों पप्पू यादव।
तरारी:– प्रखंड के जनसमस्याओं के सामाधान के लिए लगातार तीन दिन से चल रहे भुख हड़ताल प्रखण्ड के सारे आला अधिकारियों के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद खत्म हुआ,
अनशनकारी रितेश कुमार को समर्थन देने जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के समक्ष प्रखंड के अधिकारियों ने कहा कि तरारी प्रखंड को 2 महीने के अंदर और धांधलीमुक्त बना दिया जाएगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने कहां की समाज के ही कुछ जनप्रतिनिधि दलाली का काम करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर मैं एफआईआर करूंगा और उन्हें जेल भेजने का काम करूंगा।
भूख हड़ताल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि समाज के कुछ लोग समाज के नाशक हैं और ऐसे लोगों से समाज को दूरी बनाना होगा तभी जाकर प्रखंड और पंचायत से भ्रष्टाचार दूर हो पाएगा, तरारी के समस्याओं को मैं मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाने का काम करूंगा
और प्रयास करूंगा यह तरारी विकासयुक्त बन सके, उन्होने आगे कहा कि रितेश कुमार जनता की लड़ाई का आगाज किया है।मैं तरारी के तमाम आम आवाम से निवेदन करूंगा कि रितेश कुमार अनवरत जनता के हित में लड़ाई लड़ते रहेगा और आपकी आवाज को बुलंद करते रहेगा।
भूख हड़ताल तोड़ने के बाद अनशनकारी रितेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह शुरुआत थी, अगर 2 महीने के अंदर प्रखंड में गरीब गुरबा का काम बिना घूस के नहीं होता है तो फिर से जन आंदोलन की तैयारी की जाएगी,मेरे लिए जनता सर्वोपरि है और जनता के साथ आर्थिक शोषण मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा।