
इनर व्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के द्वारा रूटीन मीटिंग बी.आई.ए परिसर में आयोजित
पटना :- इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली एक ऐसी संस्था जो दोस्ती निभाने के साथ दूसरों को सेवा देने का कार्य करती है ।
और इस क्लब की प्रत्येक सदस्य भी कुछ इसी ढंग से खुद को कार्य के प्रति समर्पित रखती हैं । इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली की प्रेसिडेंट विमला सिन्हा ने कई ऐसे प्रोजेक्ट बीते दिन लेकर आए हैं , जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है । वहीं शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के प्रेसिडेंट सहित क्लब की करीब 30 मेंबर अपने रूटीन मीटिंग के लिए मौजूद रही हवाई अड्डा के नजदीक बी. आई.ए परिसर में ।
बी.आई.ए के डायरेक्टर ने कहा कि ‘ विमला जी , प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के वजह से आज हमें भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम आप लोगों के समक्ष भी बी. आई.ए के उपलब्धियों को बता पा रहे हैं ।
वहीं क्लब की मेंबर व सेक्रेटरी प्रोफेसर तृप्ति ने ए टी एन सिटी न्यूज़ से बातचीत की उन्होंने प्रेसिडेंट की तारीफ करते हुए कहा कि दीदी का हर कार्यक्रम कुछ अलग हटकर होता है, जहां हम आपस में मिलते हैं मीटिंग करते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं व खानपान होता है आज का कार्यक्रम का स्थल जब बी. आई.ए सुना तो सभी को लगा कि यहां क्या होगा लेकिन देखिए यहां हमने बहुत कुछ जाना , बहुत कुछ सीखा ।
एयरवेज की बात आती है तो हम सिर्फ पायलट या एयर होस्टेस के बारे में सोचते हैं । यहां आने के बाद वह टेक्नीशियन जिनके हस्ताक्षर के बिना फ्लाइट उड़ भी नहीं सकती यह जानने को मिला , कि किस प्रकार से स्टूडेंट्स को ट्रेन किया जा रहा है।
इस काम के लिए और यह सब कुछ बी. आई.ए परिसर में होता है । हम इंस्टिट्यूट के परिसर में घूमे बहुत कुछ देखा क्या , कैसे , रियल हवाईजहाज के साथ बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है । इंटरमीडिएट के बाद बच्चे काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कि आगे क्या करें वही एयरोनॉटिक यानी विमान विद्या भी एक ऑप्शन है यह आज के बाद हम बच्चों को बता पाएंगे ।
एयरोनॉटिक है क्या ?
एयरोनॉटिक यानी विमान विद्या जैसे किसी इमारत को बनाने के लिए सिविल इंजीनियर की जरूरत होती है । गाड़ियों को ठीक करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत होती है । वैसे ही हवाई जहाज के किसी पार्ट्स को ठीक करने के लिए एयरोनॉटिकल इंजीनियर की आवश्यकता होती है । बी. आई.ए यानी भारत इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक वैसे ही बच्चों को प्रशिक्षित करता है ।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्लब के प्रेसिडेंट विमला सिन्हा ने कहा – ” कि हम अपने रूटीन मीटिंग के लिए आज बी. आई.ए के परिसर में आए जहां हमारी क्लब के 1 सदस्य इससे जुड़ी हुई हैं । उन्होंने हम लोगों के लिए आज यहां लंच की भी व्यवस्था करवाई है।
आज के इस रूटीन मीटिंग में हमने अपने क्लब के सेवा कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत की साथ ही इस परिसर के बारे में जानने को भी हमें मिला । हमने देखा कि किस प्रकार से यहां पर बच्चों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है यहां से निकले स्टूडेंट देशभर में कहीं न कहीं सेवा दे रहे हैं । हम हवाई जहाज में बैठते हैं लेकिन जरा सोचिए कि यह हवाई जहाज को जब तक एयरोनॉटिकल इंजीनियर अपनी सहमति नहीं देगा तो फ्लाइट उड़ भी नहीं सकता तो कितना महत्वपूर्ण है इसकी पढ़ाई यह आज हमें यहां आने के बाद पता लगा ।
मैं आभारी हूं बी. आई.ए के डायरेक्टर की जो उन्होंने हमें मौका दिया यहां आकर इतना कुछ जानने का ” ।