गंगा नदी में स्नान करने गए किन्नरों के साथ,बदमाशों ने की छेड़खानी।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र मे एक अजीबोगरीब घटना मामला सामने आया है।जो कि कुछ किन्नरों द्वारा ख्वासपुर महुलीघाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने गए किन्नरों के साथ छेड़खानी करने के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है । लेकिन अभी तक इस संदर्भ में स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज नही कराई गई है । हालांकि पुलिस अपनी विश्वसनीय सूत्र को स्थापित कर इस घटना की जानकारी लेने में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाज़ार स्थित टीवीएस वर्क सेंटर के बगल में कुछ किन्नर अपने जीवन यापन के उद्देश्य से बैंड बाजा पार्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले उसमें मिले पैसों से अपना तथा अपने परिवार के बाल बच्चों के भरण पोषण जीविका चलाते है । जिससे गुरुवार के दिन झारखंड राज्य के रांची शहर के किन्नर माही एवं उसके साथा दूसरा किन्नर काव्या महुली स्थित गंगा स्नान के लिए महुलीघाट गए हुए थे । स्नान करने के दौरान एक मनचले ने एक किन्नर को निवस्त्र स्नान करने के लिए जोर जबरजस्ती करने लगा । इसका विरुद्ध करने पर उसने किन्नर को गंगा नदी में जबरन ले जाकर उसके शरीर पर के कपड़े को फाड़ने लगा था । बदमाशों के द्वारा किसी तरह चंगुल से बचाव कर उनलोगों के साथ मारपीट कर जान बचा किन्नरों ने अपनी दुख बीती लोगो को सुनाई जो पूरे क्षेत्र के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।