
बंदूक की नोक पर 7 लाख का डीजे का समान ले भागे चोर
आरा :- जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के चन्दा पंचायत में आरा-छपरा मुख्य के समीप एक घर से गुरुवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर टेंट मालिक के घर में रखे करीब 7 लाख के कीमती सामान ले भागे. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह 3 बजे बेख़ौफ़ अपराधियो ने पिस्टल की नोक पर घर मे रखें डीजे का समान जिसमें जेबीएल के 6 बॉक्स, 2 मिक्चर मशीन, बॉक्स मशीन,4 एम्फलीफ़ायर,माइक, स्टेबलाइजर समेत करीब 7 लाख के कीमती सामान ले भागे.
भुक्तभोगी धनंजय कुमार यादव ने बताया कि मेरा भाई व एक ऑपरेटर सोया हुआ था इसी दौरान सुबह ट्रक ड्राइवर के नाम लेकर कुछ लोग माचिस मांगने के बहाने रूम में आ गए और पिस्टल दिखाकर मेरे भाई व ऑपरेटर को अपराधियों ने हाथ पैर बांध दी और उसके मुंह पर टेप लगा दिया उसके बाद घर मे रखे कीमती साउंड बॉक्स और मशीन ले भागे.इसके बाद भुक्तभोगी ने कोइलवर थाने में आवेदन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.