
रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न।
चरपोखरी:-प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना भवन में शुक्रवार को रामनवमी और रमजान को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक की अध्ययक्षता चरपोखरी सीओ वीरेंद्र कुमार ने किया।आयोजित बैठक में चरपोखरी सीओ ने कहा कि रामनवमी और रमजान पर्व शांति व आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। शोभायात्रा में डीजे पर पूरी तरह पाबंदी है इसका प्रयोग नही करना है।केवल पारम्परिक वाद्ययंत्र ढोल,नगाड़े बजाए जा सकते हैं। किसी तरह के राजनीतिक या किसी समुदाय विशेष को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाए जाने पर ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने शांतिपूर्ण रामनवमी और रमजान मनाने की अपील की। बैठक में चरपोखरी प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह, बीडीओ विभेष आंनद, प्रभारी थानाध्यक्ष सम्राट सिंह,उपप्रमुख पप्पू साह,एसआई राजाराम प्रसाद,मुखिया पप्पू कुमार साह,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पांडेय,मुन्ना पांडे,संतोष पाण्डेय,रंजन राय,वरिष्ठ पत्रकार जयमंगल सिंह,कृष्णा सिंह,प्रदीप सम्राट सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे।