
भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठत्मक शतचंडी महायज्ञ।
पीरो:– पीरो अनुमंडल मुख्यालय के महावीर चौक स्थित नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में माता भगवती सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के पूर्णाहुति के बाद आयोजित भंडारे में बीस हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन स्थानीय शहीद स्टेडियम में किया गया था। जहां श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसाद खिलाने के लिए बड़े बड़े कई पंडाल बनाए गए थे ।
वहीं प्रसाद तैयार करने के लिए दर्जनों की संख्या में हलवाई लगाए गए थे। इस दौरान सैकडों की संख्या में स्थानीय युवक सेवा भाव से लोगों को प्रसाद खिलाने में जुटे थे । मौके पर पीरो नगर के अलावे रजेयां,मोथी, सुखरौली, मोतीडीह,बचरी,भडसर, जितौरा, तिलाठ, देवचंदा, मोहनटोला, धान पोखर सहित दूर दराज के गांवों से भी लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे थे । प्रसाद के लिए लोगों के आने का सिलसिला सुबह दस बजे शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा।
दोपहर में भीड इस कदर थी कि शहीद स्टेडियम में तिल रखने भर की जगह नहीं बची थी। आश्चर्य इस बात का था कि इतनी भीड के बावजूद बड़े व्यवस्थित ढंग से तमाम लोगों को प्रसाद उपलब्ध कराया गया। लोग काफी अनुशासित व संयमित हो कर श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण करते दिखाई दिए। यहां अमीर- गरीब, अगडे- पिछडे, महिला-पुरुष, बच्चे-बूढे सभी ने बिना किसी भेदभाव के एक पांत में बैठकर महायज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया। लोग पूरी तरह सेवा भाव से इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए लगे थे। इस दौरान लोगों के बीच सौहार्द व सद्भाव देखते बन रहा था।