
चरपोखरी थाने में महिला हेल्पडेस्क का हुआ उद्घाटन।
चरपोखारी :- चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना भवन में पुलिस सप्ताह के आखरी दिन महिला हेल्पडेस्क का विधिवत उद्घाटन किया गया।महिला हेल्पडेस्क का उद्घाटन पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।हेल्पडेस्क में 24 घँटे महिलाओं की काउंसलिंग सहित अन्य कार्य के लिए कर्मी मौजूद रहेंगे।उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।बैठक में जनप्रतिनिधियों से महिला हेल्पडेस्क को ले जानकारी साझा की गई।
मौके पर प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह यादव,थानाध्यक्ष निकुंज भूषण,पसौर मुखिया पप्पू साह,सियाडीह मुखिया लालमुक्ति पासवान,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष चिंटू बाबा,एसआई संजय सिंह,राजाराम प्रसाद,रूपेश कुमार, पुष्कर कुमार एएसआई जाननिसार अख़्तर,थाना मैनेजर रमन कुमार,पूजा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।