
निरंकारी मिशन के लोगो द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
चरपोखारी :- प्रखंड के चरपोखरी गाँव में संत निरंकारी मंडल के बैनर तले अमृत परियोजना शुभारंभ के तहत शिव मंदिर चरपोखरी के समीप तलाब में सफाई अभियान चलाया गया।जिसकी अध्यक्ष्ता मिशन के चरपोखरी ब्रांच के मुखी शिव कुमार शर्मा व संचालन ओम प्रकाश ने किया।कार्यक्रम के शुरुआती दौर में मिशन के लोगो द्वारा स्लोगन के साथ प्रभातफेरी करते हुए तलाब के समीप पहुँच प्रार्थना किया गया। उसके बाद चरपोखरी थाना के एसआई राजाराम प्रसाद द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
चरपोखरी गाँव स्थित मठिया के तलाब के समीप सफाई अभियान चलाया गया जिसमें संतोष,सुरेन्द्र, ओमप्रकाश ओमी जी, शशिकांत, मुरली मनोहर जोशी, शंकर ठाकुर, प्रदीप,संतराज, सेवादल संचालिका प्रियंका,अशिका, रिंकू,गुड़िया,सोनी, सविता ने भाग लिया।