
आर्मी जवान पर फायरिंग करने के मामले में पांच पर नामजद प्राथमिकी दर्ज।
बड़हरा सं। थाना क्षेत्र के लौंग बाबा के मठिया के पास विगत गुरुवार की शाम सात बजे आर्मी जवान के ऊपर फायरिंग करने के विरुद्ध जवान के लिखित आवेदन पर कोइलवर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के पांच नामजद लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी की आधार पर इस घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है । दर्ज प्राथमिकी में कोईलवर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी स्वर्गीय अजय सिंह के आर्मी मैन पुत्र प्रशांत कुमार ने कहा है की बीते गुरुवार की शाम सात बजे बड़हरा थाना क्षेत्र के लौंग बाबा के मठिया स्थित शाम सात बजे टहल कर घर जा रहे थे ।इसी दौरान पांच की संख्या में बदमाशों ने उनके पर फायरिंग कर दी। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए। उस समय उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने मदद से एक बदमाशो को पकड़ के एक बाइक तथा पिस्टल भी पकड़ लिया था।
आर्मी जवान प्रशांत कुमार ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के लद्दाख शहर में सिंगल डिपार्टमेंट में कार्य करते हैं। कुछ दिनों से छुट्टी पर घर आए हैं। आर्मी जवान ने बताया कि बदमाशों ने दो राउंड मुझ पर फायरिंग किया। इस दौरान एक राउंड जैसे ही मिसिंग हुआ हमने बदमाशों को लपक कर पकड़ लिया है। इस दौरान बदमाशों ने लाठी डंडा से हमारे शरीर पर वार कर दिया। इससे कुछ स्थानों पर चोट आई है। आर्मी जवान ने बताया कि सभी बदमाशों को हम पहचानते हैं। बड़हरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।